कंपनियां

ऐड रेवेन्यू में गिरावट से Twitter का कैश फ्लो नेगेटिव, Elon Musk उठा सकते हैं ये बड़ा कदम

पिछले साल मस्क द्वारा Twitter का अधिग्रहण करने के बाद, उनके द्वारा किए जाने वाले परिवर्तनों के बारे में चिंताओं के कारण कई टॉप विज्ञापनदाताओं ने प्लेटफॉर्म पर खर्च रोक दिया था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 16, 2023 | 9:25 AM IST

ट्विटर (Twitter) के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि भारी कर्ज के बोझ और ऐड रेवेन्यू में लगभग 50 फीसदी की गिरावट के कारण कंपनी में अभी भी कैश फ्लो नेगेटिव बना हुआ है।

ट्विटर के लिए पॉजिटव कैश फ्लो तक पहुंचना आवश्यक

मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि किसी भी चीज का सुख हासिल करने से पहले सोशल मीडिया साइट को पॉजिटव कैश फ्लो तक पहुंचने की आवश्यकता होगी। मस्क ने शनिवार देर रात घोषणा की कि यूजर्स की शिकायतों के बाद, प्लेटफॉर्म प्रत्येक दिन वेरिफाइड अकाउंट्स द्वारा देखे जा सकने वाले ट्वीट की संख्या में 50 फीसदी की वृद्धि करेगा।

Also read: Twitter ने शुरू किया ऐड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम, अब क्रिएटर्स ट्वीट के जरिये कमा सकेंगे पैसा; जानें कैसे

टॉप विज्ञापनदाताओं ने प्लेटफॉर्म पर खर्च रोका

पिछले साल मस्क द्वारा Twitter का अधिग्रहण करने के बाद अरबपति द्वारा किए जाने वाले परिवर्तनों के बारे में चिंताओं के कारण कई टॉप विज्ञापनदाताओं ने प्लेटफॉर्म पर खर्च रोक दिया था। इस साल की शुरुआत में, मस्क ने कहा था कि जो विज्ञापनदाता चले गए थे उनमें से कई वापस आ गए हैं, और कैश फ्लो जल्द ही पॉजिटव हो सकता है।

विज्ञापनदाताओं का खर्च 89 फीसदी गिरा

मार्केट रिसर्च फर्म सेंसर टावर (Sensor Tower) के अनुमान के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में दो महीने की अवधि में विज्ञापनदाताओं का खर्च 89 फीसदी गिरकर 76 लाख डॉलर हो गया। मस्क के अधिग्रहण से पहले, टॉप 10 विज्ञापनदाताओं ने सितंबर से अक्टूबर 2022 तक विज्ञापनों पर 7.1 करोड़ डॉलर खर्च किए थे।

Also read: Thread को लेकर Twitter ने Meta पर लगाए आरोप, दी कानूनी कार्यवाही की धमकी: रिपोर्ट

Threads के लॉन्च से बढ़ सकती है Twitter की मुसीबत

मेटा (Meta) के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपना खुद का ऐप थ्रेड्स (Threads) लॉन्च किया। लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों में थ्रेड्स तेजी से 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया। लोग इस नए ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं।

थ्रेड्स के लॉन्च से कुछ दिन पहले, ट्विटर द्वारा प्लेटफॉर्म पर हर रोज देखे जा सकने वाले ट्वीट्स की संख्या पर एक अस्थायी सीमा लगाने के बाद यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया हुई। प्रारंभ में यह सीमा अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए 600 और वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए 6,000 निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में क्रमशः 1,000 और 10,000 तक बढ़ा दिया गया।

बता दें कि मस्क ने अक्टूबर 2022 के अंत में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदी था। तब से कंपनी और उसकी संरचना में मस्क लगातार बदलाव कर रहे हैं।

First Published : July 16, 2023 | 9:23 AM IST