हाइनकेन के बायबैक को तैयार यूबी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:17 PM IST

प्रमुख शराब व्यवसायी विजय माल्या के यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी) ग्रुप ने संकेत दिया है कि वह हितों में टकराव होने पर प्रमुख डच बियर कंपनी हाइनकेन की हिस्सेदारी को पुन: खरीदने के लिए तैयार है।


स्कॉटिश ऐंड न्यूकैसल (एस ऐंड एन) के विलय के बाद समूह ने यह हिस्सेदारी बेची थी। यूनाइटेड स्पिरिट्स की बारामती’फोर सीजंस वाइनरी’ के उद्धाटन के दौरान माल्या ने यहां कहा, ‘भारत में उनका बियर कारोबार विशाल है, लेकिन देश के सबसे बड़े बियर ब्रांड किंगफिशर से उन्हें कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है। और मैं बायबैक के लिए तैयार हूं।’


कार्ल्सबर्ग एवं हाइनकेन ने इस वर्ष जनवरी में ब्रिटेन की कंपनी एस ऐंड एन का लगभग 44,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। एस ऐंड एन की यूबी समूह में 37.5 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरी तरफ फ्रांस, यूनान, चीन, वियतनाम और रूस में एस ऐंड एन के कारोबार में कार्ल्सबर्ग की भागीदारी है। अधिग्रहण से यह अटकल भी लगाई जा रही थी कि यूबी समूह के शेयरों के लिए हाइनकेन खुली पेशकश करेगी। हालांकि यूबी समूह ने इस तरह की खुली पेशकश की संभावनाओं से इनकार किया है।


सिंगापुर स्थित एशिया पैसीफिक ब्रेवरीज में हाइनकेन की 42.5 फीसदी हिस्सेदारी है। यह ब्रेवरीज भारत में हाइनकेन बियर को तैयार और वितरित कर सकती है। लेकिन इसे यूबी के किंगफिशर बियर के साथ सीधी चुनौती मिलेगी।


यूबी ऐसी स्थिति बना रही है जब हाइनकेन भारत में बियर बिक्री की दो कंपनियां स्थापित न कर सके। अधिकारियों का कहना है कि यदि यूबी हाइनकेन की हिस्सेदारी की पुन: खरीद करता है तो समूह इसके लिए तैयार है।


जब इस बारे में यूबी गु्रप के अध्यक्ष माल्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में बातचीत अभी अधूरी है और एस ऐंड एन और हाइनकेन के बीच समझौता होना अभी बाकी है। समझौते के स्वरूप की जानकारी के बाद ही हम इस पर निर्णायक फैसला ले सकते हैं।’ यदि यूबी हाइनकेन की हिस्सेदारी को पुन: खरीदता है तो इसके लिए उसे लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।


यूबी एक नजर में


यूबी की बाजार भागीदारी 45 फीसदी
समूह में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 74.98 फीसदी
(माल्या और एसऐंडएन बराबर के भागीदार)
विदेशी संस्थागत निवेशकों की 16.15, व्यक्तिगत हिस्सेदारी 6.55 और अन्य भागीदारी 2.32 फीसदी

First Published : March 29, 2008 | 12:15 AM IST