कंपनियां

Star Cement में हिस्सा खरीदेगी UltraTech, खर्च करेगी 851 करोड़ रुपये

प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की शुक्रवार को घोषणा की।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 27, 2024 | 10:21 PM IST

प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की शुक्रवार को घोषणा की। यह सौदा 851 करोड़ रुपये में होगा। सूत्रों ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट राजेंद्र चमड़िया और उनके परिवार की हिस्सेदारी खरीदेगी जो प्रवर्तक समूह का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि केवल चमड़िया परिवार ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है, जबकि सेंचुरी प्लाई को नियंत्रित करने वाले अन्य प्रवर्तक प्रतिबद्ध कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। राजेंद्र चमड़िया से इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया मांगने पर उन्होंने इससे इनकार किया और न कोई विस्तृत जानकारी दी।

घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा, ‘चमड़िया धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और उन्होंने सज्जन भजंका और संजय अग्रवाल जैसे सह-प्रवर्तकों से संपर्क किया है। वर्तमान में चमड़िया की हिस्सेदारी करीब 13 से 14 प्रतिशत होने का अनुमान है। किसी भी नए निवेशक को निदेशक मंडल में जगह नहीं मिलेगी।’

कंपनी के अनुसार, स्टार सीमेंट के कुछ प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह इकाइयां ‘स्टार सीमेंट में अपनी शेयर हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया है ’ इसमें कहा गया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया और स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर नियंत्रक अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश करने को मंजूरी दी, जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी। एसटीटी, स्टांप ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे।

First Published : December 27, 2024 | 10:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)