सीमेंट और आईटी का एकसमान पीई असाधारण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:08 PM IST

सीमेंट क्षेत्र के कई शेयरों की ट्रेडिंग सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों के समान या ज्यादा मूल्यांकन पर हो रही है, जिसे देसी ब्रोकरेज कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने असाधारण बताया है। 
संजीव प्रसाद की अगुआई में कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के रणनीतिकारों ने कहा, ऐसा लगता है कि बाजार या तो दोनों कारोबारों के लिए अलग-अलग मूल्यांकन सिद्ध‍ांत लागू कर रहा है या फिर यह मानकर चल रहा है कि दोनों कारोबार एक जैसे हैं।
साइक्लिकल, जिंस व गहन पूंजीगत खर्च की प्रकृति वाले सीमेंट क्षेत्र बनाम आईटी सेवा कारोबार में नियोजित पूंजी पर उच्च रिटर्न व ज्यादा नकदी सृजन की प्रकृति को देखते हुए दोनों कारोबारों का एक जैसा मानना निश्चित तौर पर सही नहीं है।
ब्रोकरेज ने कहा है कि अहम वित्तीय मानकों मसलन नियोजित पूंजी पर औसत रिटर्न, मुक्त नकदी प्रवाह व एबिटा अनुपात, लाभांश, पुनर्खरीद पर भुगतान व कर पश्चात लाभ के अलावा शुद्ध‍ लाभ में बढ़ोतरी आदि के मामले में आईटी सेवा कंपनियों को सीमेंट फर्मों पर बढ़त है।

First Published : October 26, 2022 | 10:10 PM IST