दवा कंपनी ल्यूपिन को टोपिरामेट टैबलेट के लिए फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्टे्रशन की अंतरिम मंजूरी मिल गई है।
टोपिरामेट टैबलेट ऑर्थो-मैकनील की टोपामैक्स टेबलेट की जेनेरिक समकक्ष है। इस दवा का उपयोग दौरे के इलाज के लिए होता है। आईएमएस हेल्थ सेल्स डाटा के अनुसार इस ब्रांड उत्पाद की मार्च 2008 में समाप्त हुए वर्ष में 880 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री हुई है।
ल्यूपिन इस दवा को अमेरिका में सितंबर 2008 में पेटेंट खत्म होने के बाद लॉन्च करेगी। ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक कमल शर्मा का कहना है, ‘ल्यूपिन मंजूरी मिलने से खुश है। मंजूरी मिलने से कंपनी को कम कीमत के जेनेरिक विकल्प के तौर पर टोपिरामेट टैबलेट पेश करने का मौका मिलेगा जिसका अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर अच्छा खासा असर होगा।’