कंपनियां

Valentine’s Day 2023 : Quick commerce कंपनियों ने खूब बेचे गुलाब-चॉकलेट

Published by
आर्यमान गुप्ता
Last Updated- February 14, 2023 | 11:01 PM IST

इस वैलेन्टाइंस डे पर तुरंत सामान पहुंचाने वाली (Quick commerce) कंपनियां आखिरी वक्त पर उपहार खरीदने वाले अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आईं। जेप्टो, डन्जो, ब्लिंकइट और इंस्टामार्ट जैसे मंच पर इस वैलेन्टाइंस डे के उपहारों की मांग में भारी वृद्धि देखी गई।

गुलाब और चॉकलेट पसंदीदा थे, जबकि पर्सनल केयर और ग्रूमिंग उत्पादों की मांग में भी वृद्धि देखी गई। क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने सप्ताह के दौरान 2 लाख से अधिक गुलाबों की बिक्री की।

इसके अलावा, चॉकलेट, खासकर दिल के आकार की कुकीज़, कैंडी और चॉकलेट की औसत मांग 7 और 14 फरवरी के बीच दोगुनी हो गई। 9 फरवरी यानी चॉकलेट डे पर कंपनी ने बिक्री में चार गुना उछाल देखा।

फरवरी के दूसरे हफ्ते में आइसक्रीम में 50 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखी गई। इसके अलावा, टेडी बियर और दिल वाले कुशन उपहारों के लोकप्रिय विकल्प थे। वैलेन्टाइंस सप्ताह के दौरान इनकी बिक्री में 10 गुना वृद्धि देखी गई।

कंपनी ने कहा कि सिर्फ टेडी डे (10 फरवरी) पर सॉफ्ट टॉयज की मांग में 7 गुना की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस समर्थित डन्जो की सभी श्रेणियों में औसतन 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिसमें पर्सनल केयर, चॉकलेट आदि शामिल हैं।

वैलेन्टाइंस सप्ताह के दौरान, गुलाब और चॉकलेट सर्वाधिक बिकने वाले उत्पादों में भी शामिल थे। कंपनी का दावा है कि उसने अपने बिक्री लक्ष्य को पार कर लिया है और खरीदे गए सभी गुलाबों की 100 फीसदी बिक्री की है। कुल मिलाकर सप्ताह में चॉकलेट्स की बिक्री में 25 फीसदी की वृद्धि देखी गई और 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर तीन गुना वृद्धि हुई।

इसी तरह ब्लिंकिट पर 9 फरवरी यानी चॉकलेट डे पर हर घंटे 2,000 ऑर्डर चॉकलेट के थे। ब्लिंकिट के मुख्य कार्याधिकारी अलबिंदर ढींडसा ने 14 फरवरी को सुबह 10 बजे ट्वीट कर कहा, ‘10,000 से अधिक गुलाब, 1,200 गुलदस्ते अब तक वितरित किए जा चुके हैं। वैलेन्टाइंस डे की अच्छी शुरुआत है।’
स्विगी के इंस्टामार्ट ने 2022 में वेलेंटाइन डे पर लगभग 2.5 लाख गुलाब बेचे थे। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल इसमें चार गुना वृद्धि होगी और यह दस लाख को पार कर जाएगा।
First Published : February 14, 2023 | 11:01 PM IST