वर्धमान बनाएगा मुंबई में 4 आभूषण मॉल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:21 PM IST

मुंबई स्थित आभूषण कंपनी वर्धमान डेवलपर्स ने शहर में चार और आभूषण मॉल स्थापित करने की योजना बनाई है। यह कंपनी ‘जेवेल वर्ल्ड’ नाम से मुंबई में पहला आभूषण मॉल पहले ही लांच कर चुकी है।


वर्धमान डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक राजेश वर्धन ने कहा, ‘कंपनी ने जेवेल ब्रांड को कई और शहरों में पहुंचाने के लिए बोरीवली, मुलुंड, घाटकोपर और सांता क्रूज में संपत्तियों की पहचान की है। ये मॉल 30,000 वर्ग फुट जमीन पर बनाए जाएंगे और इन्हें एक वर्ष के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा।’


इस परियोजना पर निवेश का ब्यौरा देने से इनकार करते हुए वर्धन ने कहा कि कंपनी अन्य शहरों के लिए भी ऐसी ही योजनाएं बना रही है। दो वर्ष पहले कंपनी ने झावेरी बाजार में 28 करोड़ रुपये में ऐतिहासिक कॉटन एक्सचेंज बिल्डिंग खरीदी थी। इस इमारत स्थल को ज्वेलर भेरूमल शमनदास के सहयोग से एक आभूषण मॉल में तब्दील किया गया। 30,000 वर्ग फुट के भूखंड पर फैले जेवेल वर्ल्ड मॉल के जून तक खुल जाने की संभावना है।


वर्धमान डेवलपर्स मॉल प्रबंधन के लिए एक कंपनी से बातचीत कर रही है और इस परियोजना के लिए जोर-शोर से विपणन अभियान चलाने की योजना बना रही है। मुंबई के ज्वेलरी ट्रेडिंग हब झावेरी बाजार में रोजाना दो लाख आगंतुक आते हैं। हालांकि, रिटेल स्पेस और पार्किंग सुविधा, बुनियादी सुविधा के अभाव की वजह से यहां आभूषण दुकानें खोलने पर पाबंदी है।


वर्धन ने कहा, ‘संचालन के पहले वर्ष में जेवेल वर्ल्ड का टर्नओवर 2000 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।’भारत में चैंजिंग रिटेल लैंडस्केप पर टेक्नोपार्क एडवायजर्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में आभूषण और घड़ी बाजार तकरीबन 54,000 करोड़ रुपये का है। 2012 तक सालाना 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इसके 94,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की संभावना है।


यह क्षेत्र दुबई स्थित जॉय अलुकाज जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को पहले ही अपनी ओर आकर्षित कर चुका है। जॉय अलुकाज ने हाल ही में चेन्नई में अपना सबसे बड़ा शोरूम खोला है। गीतांजलि जेम्स और रिलायंस रिटेल जैसी भारतीय कंपनियां अपने रिटेल कारोबार में विस्तार की योजना बना रही हैं।

First Published : April 8, 2008 | 12:27 AM IST