कंपनियां

VECV की बिक्री अक्टूबर में पांच प्रतिशत घटकर 7,112 इकाई

अक्टूबर 2024 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 6,911 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 201 इकाइयां शामिल हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 01, 2024 | 2:40 PM IST

आयशर मोटर्स लिमिटेड की शाखा वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की अक्टूबर 2024 में कुल बिक्री पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,112 इकाई रही।

आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अक्टूबर 2023 में 7,486 इकाइयां बेची थीं।

अक्टूबर 2024 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 6,911 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 201 इकाइयां शामिल हैं। घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में, आयशर ब्रांड ट्रक और बसों की बिक्री पिछले महीने 6.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,611 इकाई रही, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 7,077 इकाई थी। आयशर ब्रांडे ट्रक और बसों का निर्यात सालाना आधार पर 201 इकाइयों के मुकाबले 49.3 प्रतिशत बढ़कर 300 इकाई हो गया।

First Published : November 1, 2024 | 2:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)