कंपनियां

वेदांता गोवा में Bicholim mineral ब्लॉक के लिए ‘पसंदीदा’ बिडर बनी

Published by
भाषा
Last Updated- December 23, 2022 | 4:10 PM IST

वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे गोवा में बिचोलिम मिनरल ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है। इस खदान में 849.2 लाख टन लौह अयस्क के भंडार का अनुमान है।

वेदांता ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी द्वारा पेश की गई 63.55 प्रतिशत की उच्चतम अंतिम कीमत के आधार पर ब्लॉक एक – बिचोलिम मिनरल ब्लॉक की ई-नीलामी के संबंध में कंपनी को ’पसंदीदा बोलीदाता’ घोषित किया गया है।” गोवा ने राज्य में लौह अयस्क खदानों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए टेंडर आमंत्रित की थीं।

यह आवंटन टेंडर दस्तावेज के अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने तथा विभिन्न सरकारी मंजूरियों के अधीन है।

First Published : December 23, 2022 | 4:09 PM IST