Vedanta Q2 Result: शुद्ध लाभ 61 फीसदी घटकर 1,808 करोड़ रुपये रहा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:52 PM IST

प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 60.8 फीसदी गिरकर 1,808 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि पिछले वर्ष समान तिमाही में उसे 4,615 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
वेदांता का खर्च बढ़ा

कंपनी ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2022 के बीच उसका खर्च बढ़कर 33,221 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 23,171 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में उसकी एकीकृत आय बढ़कर 37,351 करोड़ रुपये हो गई। एक वर्ष पहले की समान तिमाही में उसे 31,074 करोड़ रुपये की एकीकृत आय हुई थी।

First Published : October 28, 2022 | 6:26 PM IST