कंपनियां

Vedanta हर क्षेत्र में बढ़ाएगा उत्पादन, अनिल अग्रवाल का बड़ा ऐलान

अग्रवाल ने यहां एचटी लीडरशिप समिट 2024 में कहा, ''हम पांच लाख बैरल तेल और गैस का उत्पादन करने जा रहे हैं... हम कई अन्य चीजें कर रहे हैं, लेकिन ये मेरे लिए सबसे बड़ा काम है।''

Published by
भाषा   
Last Updated- November 17, 2024 | 8:24 AM IST

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि समूह कच्चे तेल और जस्ता सहित सभी क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

अग्रवाल ने यहां एचटी लीडरशिप समिट 2024 में कहा, ”हम पांच लाख बैरल तेल और गैस का उत्पादन करने जा रहे हैं… हम कई अन्य चीजें कर रहे हैं, लेकिन ये मेरे लिए सबसे बड़ा काम है।”

उन्होंने तमिलनाडु में तूतीकोरिन तांबा संयंत्र के बंद होने को एक व्यवसायी के रूप में अपनी सबसे छोटी विफलताओं में से एक बताया।

अग्रवाल ने तांबा इकाई के बंद होने की घटनाओं को याद करते हुए कहा, ”तूतीकोरिन सबसे छोटी विफलताओं में से एक है। जितनी अधिक विफलताएं होंगी, उतनी ही अधिक सफलता मिलेगी। यह (विफलता) आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है।”

First Published : November 17, 2024 | 8:24 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)