Representative Image
आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने बुधवार को कहा कि कंपनी 2029 तक गुजरात के हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात विनिर्माण कारखाने का निर्माण करेगी। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में मित्तल ने कहा कि कारखाने की क्षमता 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी।
उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में आर्सेलर मित्तल ने हजीरा संयंत्र के दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़ें : Vibrant Gujarat Summit: Paytm का बड़ा ऐलान, GIFT City में करेगा 100 करोड़ रुपये का निवेश
मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में हजीरा संयंत्र के पहले चरण का भूमि पूजन किया था। 2026 में उसे शुरू करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्माण कार्य जारी है।