वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज की इकाई वीडियोकॉन रिटेल लिमिटेड ने अगले तीन सालों में अपने इलेक्ट्रोनिक रिटेल फॉर्मेट के विस्तार पर 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी अपने रिटेल फॉर्मेट नेक्स्ट रिटेल और मोबाइल, संगीत, मनोरंजन और लाइफस्टाइल चेन प्लेनेट एम के विस्तार पर यह रकम खर्च करेगी। नवंबर 2007 में मीडिया घराने बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनीज से मनोरंजन फॉर्मेट खरीदने वाली वीडियोकॉन अब तक 80 अत्याधुनिक प्लेनेट एम स्टोरों को लॉन्च कर चुकी है।
कंपनी ने अगले तीन सालों में अपने आउटलेटों की संख्या 200 से बढ़ा कर 1500 करने की योजना बनाई है। इसी तरह नेक्स्ट आउटलेटों की संख्या 400 से बढ़ा कर 650 की जाएगी। वीडियोकॉन रिटेल के निदेशक सौरव धूत ने कहा कि कंपनी 40 फीसदी राजस्व प्लेनेट एम पर मोबाइल फोन और एक्सेसरीज की बिक्री से हासिल कर रही है।