मोबाइल में मोटी रकम झोंकेगी वीडियोकॉन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:30 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र से जुड़ी देश की जानी-मानी कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्री अब टेलीकॉम क्षेत्र में भी अपना परचम लहराने की तैयार में जुट गई है।


टेलीकॉम क्षेत्र में मजबूत स्थिति दर्ज करवाने के लिए शुरुआती दौर में कंपनी ने 6 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का मन बनाई है। वीडियोकॉन इंडस्ट्री जीएसएम यानी ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल के लिए निवेश करेगी।


उल्लेखनीय है कि यह सेवा इसी साल के मई महीने में वीडियोकॉन के नियंत्रण वाली डेटाकॉम साल्यूशंस द्वारा आरंभ की जाएगी। अगर किसी वजह से इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने में देरी हो जाती है तो फिर कंपनी की योजना रेडियो सेवा भी शुरू करने की होगी। 


कंपनी रेडियो सेवा को ठेके पर ला सकती है।इसके अलावा कंपनी ने एक अहम फैसले के तहत एल्काटेल-लुसेंट के पूर्व अध्यक्ष को अपने साथ जोड़ लिया है।


साथ ही कार्यकारी निदेशक (भारत और दक्षिण एशिया), रवि शर्मा को टेलीकॉम संचालन का अध्यक्ष बना दिया है।


वीडियोकॉन इंडस्ट्री के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक वेणुगोपाल ने बताया,’देश के 23 जिलों में इस सेवा को चालू करने के लिए शुरुआती दौर में हम 6,000 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं।


उम्मीद है हम इस काम को जल्द ही पूरा कर लेंगे।’

First Published : March 10, 2008 | 11:05 PM IST