कंपनियां

Vodafone Idea Q2 Results: Vi का दूसरी तिमाही में नेट घाटा बढ़कर 8,738 करोड़ रुपये हुआ

वोडाफोन आइडिया अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद कर्ज के बोझ से निकल पाने में नाकाम रही है। इसका असर परिचालन क्षमताओं पर भी देखा गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 26, 2023 | 8:29 PM IST

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा (consolidated net loss) बढ़कर 8,737.9 करोड़ रुपये हो गया।

VIL ने गुरुवार को शेयर बाजारों को दी गई तिमाही नतीजों की सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 7,595.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी को परिचालन से होने वाला एकीकृत राजस्व (consolidated revenue from operations) जुलाई-सितंबर तिमाही में 10,716.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा। पिछले साल की समान अवधि में इसने 10,655.5 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था।

वोडाफोन आइडिया अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद कर्ज के बोझ से निकल पाने में नाकाम रही है। इसका असर परिचालन क्षमताओं पर भी देखा गया है।

First Published : October 26, 2023 | 8:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)