वोल्टास को यूएई में ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 6:59 PM IST

टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक ठेका हासिल किया है। 


ऐमिरेट्स सेंट्रल कूलिंग सिस्टम्स कॉरपोरेशन ने दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में एक कूलिंग प्लांट के निर्माण के लिए वोल्टास को 260 अरब रुपये का यह ठेका दिया है। ठेके के तहत वोल्टास 66,000 रेफ्रिजरेशन टन (आरटी) डिस्ट्रिक्ट कूलिंग प्लांट  के निर्माण के अलावा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लम्बिंग कार्यों को भी पूरा करेगी।


टाइटन का विस्तार


टाइटन की योजना अपने उत्पादों के अन्य 100 नए विशेष रिटेल आउटलेट खोलने की है।

First Published : April 3, 2008 | 12:20 AM IST