वीएसएनएल लंका का नाम अब हुआ टाटा कम्युनिकेशंस लंका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:05 PM IST

टाटा समूह की वीएसएनएल लंका लिमिटेड का नाम अब बदल कर टाटा कम्युनिकेशंस लंका लिमिटेड हो गया है।


यह टाटा कम्युनिकेशंस लंका लिमिटेड के वैश्विक लॉन्च, जो वीएसएनएल के लिए नई कारोबारी संस्था है, के बाद समूह का अगला कदम था। टाटा कम्युनिकेशंस ब्रांड में सभी पूर्व वीएसएनएल, वीएसएनएल इंटरनैशनल, टेलीग्लोब, टाटा इंडिकॉम इंटरप्राइजेस बिजनेस यूनिट और दुनियाभर में फैला हुआ सिप्रिस ब्रांड शामिल है।


टाटा कम्युनिकेशंस लंका को जून 2003 में बनाया गया और इसके बाद एक एक्सटर्नल गेटवे ऑपरेटर लाइसेंस (ईजीओ) है। कंपनी ने फरवरी 2004 में परिचालन कार्य शुरू कर दिया। दो वर्षों के भीतर, कंपनी ने श्रीलंका में अपने ग्राहकों की वैश्विक दूरसंचार संबंधी जरूरतों को पूरा करने में खुद को दूसरों से आगे कर दिया।


टाटा कम्युनिकेंशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, एन श्रीनाथ का कहना है, ‘टाटा कम्युनिकेशंस लंका टाटा समूह के अपने ग्राहकों के प्रति विश्वास और नेतृत्व की 130 वर्ष पुरानी विरासत को आगे बढ़ाएगी।’ उनका कहना है, ‘श्रीलंका में हमारी नई पहचान, हमें देशभर में अपने ग्राहकों, हिस्सेदारों और शेयरधारकों के साथ लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों को और मजबूत करने का मौका देगी।’

First Published : May 14, 2008 | 12:08 AM IST