अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट अब भारत की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री पर दांव लगाने की तैयारी करती नजर आ रही है। वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीद ली है। वॉलमार्ट ने ये डील 1.4 अरब डॉलर में की है। बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि वॉलमार्ट ने इस डील से फ्लिपकार्ट में टाइगर ग्लोबल और एक्सेल जैसे हेज फंड के निवेश को अपने पाले में कर लिया है।
फ्लिपकार्ट का बढ़ा वैल्यूएशन
इस डील के बाद से Walmart के निवेश वाली फ्लिपकार्ट के भारतीय कारोबार का वैल्यूएशन 35 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। साल 2021 में फ्लिपकार्ट की वैल्यू $38 अरब लगाई गई थी। वॉलमार्ट भारत के ई-कॉमर्स बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है।
फ्लिपकार्ट में पहले से ही वॉलमार्ट की बड़ी हिस्सेदारी मौजूद है, और इस डील के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि फ्लिपकार्ट को लेकर कंपनी लंबी योजना पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- ITC Hotels की 9 महीने में होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग! जानें क्यों है बाजार में उत्साह
बता दें, साल 2018 में Walmart ने फ्लिपकार्ट में 77 फ़ीसदी हिस्सेदारी के बदले 16 अरब डालर का निवेश किया था।
पहले भी टाइगर ग्लोबल ने बेची थी फ्लिपकॉर्ट की हिस्सेदारी
2017 में, टाइगर ग्लोबल ने अपनी फ्लिपकार्ट हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) को बेच दिया, और एक साल बाद वॉलमार्ट को और हिस्सेदारी बेच दी। मनी मैनेजर ने लेटर में कहा कि कुल मिलाकर, फ्लिपकार्ट में इसके निवेश से 3.5 बिलियन डॉलर का लाभ प्राप्त करने में मदद मिली है। लेटर में यह भी कहा गया है कि यह आने वाले हफ्तों में डिस्ट्रीब्यूशन डिटेल्स भी दी जाएगी।