वेस्टसाइड पेश करेगी विदेशी डिजाइनर कलेक्शन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 6:59 PM IST

टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट इन दिनों अपना ध्यान रिटेल चेन वेस्टसाइड के प्रीमियम हिस्से पर दे रही है।


फिलहाल कंपनी उभरते हुए डिजाइनरों को मौका देने के लिए, वेस्टसाइड खुदरा स्टोरों के माध्यम से कुछ घरेलू ब्रांडों को लोगों के बीच लोकप्रिय बना रही है। लेकिन अपने नए लक्ष्य के साथ कंपनी विदेशी ब्रांडों के साथ हिस्सेदारी पर भी विचार कर रही है, जिसे कंपनी वेस्टसाइड स्टोरों से ही बेचेगी।वेस्टसाइड जो मुख्यतौर पर निजी लेबलों का ही कारोबार करती है, ने कनाडा के फैशन ब्रांड ग्रॉगी से लाइसेंस हासिल कर लिया है और यह रिटेल चेन इस ब्रांड के साथ वितरण अनुबंध के तहत जुड़ भी गई है।


समूह प्रमुख (खरीदारी), गौरव महाजन का कहना है, ‘हम वेस्टसाइड के जरिये बेचे जाने वाली लगभग हर श्रेणी के लिए ग्रॉगी के जैसे ही और भी गठजोड़ों का प्रयास कर रहे हैं। यह ब्रांड वेस्टसाइड के अलावा भी नियंत्रित तरीके से बेचे जा सकते हैं।’ ट्रेंट के पास पहले ही सिसली की मास्टर फ्रैंचाइजी है जो इटली के बेनेटन समूह का प्रीमियम ब्रांड है।


ट्रेंट पहले से ही तीन उभरते हुए फैशन डिजाइनरों से गठजोड़ कर चुकी है और फैशन डिजाइनर नरेन्द्र कुमार कलेक्शन के सिलसिले में उन्हें बारीकियों से रू-ब-रू कराएंगे।ट्रेंट की मानद अध्यक्ष सिमोन टाटा ने कहा, ‘ये उभरते डिजानर अपने डिजाइनों को वेस्टसाइड के जरिये प्रदर्शित कर और बेच सकते हैं। कंपनी ने उनका चुनाव करते समय उनकी संरचनात्मकता, तकनीकी ज्ञान, भविष्य के प्रति दृष्टिकोण और व्यावसायिक कुशग्रता को आंका था।’


कंपनी के अनुसार वह अपना केन्द्रित कलेक्शन लॉन्च करेगा। इसमें से सबसे पहला कलेक्शन बाजार में सितंबर-अक्तूबर तक आने की उम्मीद है। वेस्टसाइड की योजना इन डिजाइनरों के साथ लेबल बनाने की है। फैशन डिजाइनर नरेन्द्र कुमार का कहना है कि इससे डिपार्टमेंट स्टोरों और उच्च वर्गीय फैशन के बीच की खाई को पाटा जा सकता है, जिसमें डिजाइनों को कागजों से पहनने लायक पोशाकों में तब्दील किया जाएगा।


एक ब्रांड कंसलटेंट ने बताया, ‘ट्रेंट की डिजाइनरों के साथ मिलकर ग्लोबल ब्रांड लाने की इस कोशिश से कंपनी के मुनाफे में इजाफा होने की उम्मीद है जो अधिक किरायों के चलते काफी कम हो गया था।’

First Published : April 3, 2008 | 12:11 AM IST