व्हर्लपूल अप्रैल-जून में बढ़ाएगी कीमतें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:42 PM IST

होम अप्लायंसेस बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड अपने उत्पादों की कीमत 2 से 3 प्रतिशत तक जून में खत्म होने वाली तिमाही में बढ़ाएगी।


कंपनी के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग), शांतनु दास गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि कंपनी धातु और कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के कारण यह कदम उठा रही है।वर्ष 2008 में भारत में इस्पात की कीमतें लगभग 33 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं और डॉलर की कमजोरी और आपूर्ति में रुकावट की वजह से कच्चे तेल की कीमत भी अमेरिकी वायदा बाजार में मंगलवार को 112.48 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई।कंपनी के प्रबंध निदेशक अरविंद उप्पल ने एक उत्पाद शृंखला के लॉन्च के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कीमतों में इजाफा होने वाला है।


लेकिन हम कीमतों में बहुत वृध्दि नहीं करने वाले, क्योंकि हमारा कारोबार बढ़ रहा है और हमें अधिक मात्रा में कारोबार मिल भी रहा है।’ उनका कहना है कि बेशक ग्राहक मांग में मंदी है, लेकिन यह अधिक चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि बाजार बड़ी दर के साथ विकास कर रहा है।कंपनी को उम्मीद है कि वह फ्रिज खंड में 25 प्रतिशत, वॉशिंग मशीन में 20 प्रतिशत और माइक्रोवेव, एयर कंडीशनर और वाटर प्यूरीफायर खंड में 10-10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी प्राप्त कर लेगी।


फिलहाल भारत के फ्रिज और वॉशिंग मशीन बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी क्रमश: 23.5 प्रतिशत और 16 प्रतिशत है।गुप्ता का कहना है, ‘हमारा लक्ष्य व्हर्लपूल को 2010 तक भारत की होम अप्लायंसेस में नंबर 1 कंपनी बनाना है।’ गुप्ता का कहना है कि कंपनी 2010 तक अपने उत्पादों में विकास और नए उत्पाद लॉन्च करने के लिए 160-200 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

First Published : April 16, 2008 | 1:06 AM IST