शेयर बाजार में टेलिकॉम मलेशिया बीएचडी की भारतीय मोबाइल फोन इकाई स्पाइस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को काफी तेजी थी।
दरअसल, यह तेजी अमीरात टेलीकम्युनिकेशंस कारपोरेशन की ओर से स्पाइस में हिस्सेदारी खरीदने की अटकलों की वजह से आई। बुधवार को बीएसई में कारोबार के दौरान स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयरों की कीमत में 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और इसकी कीमत 34.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई।
19 जुलाई को सूचीबद्ध होने के बाद स्पाइस के शेयरों की यह अब तक की सबसे अधिक कीमत है। मंगलवार को इसके शेयरों की कीमत में 51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, स्पाइस इंडिया ग्रुप के चेयरमैन बीके मोदी से अमीरात टेलिकम्युनिकेशंस की ओर से स्पाइस में हिस्सेदारी खरीदने की बात काफी आगे तक बढ़ चुकी है। अगर अमीरात टेलिकम्युनिकेशंस इस सौदे में कामयाब होती है, तो वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी हो जाएगी।
हालांकि मोदी ने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है, लेकिन जनवरी में उन्होंने संकेत दिए थे कि उनकी योजना 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर (आईपीओ के जरिए) 50 करोड़ रुपये अर्जित करने की है।