कंपनियां

ITC को भविष्य का उद्यम बनाने पर 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगेः चेयरमैन संजीव पुरी

पिछले चार वर्षों में आईटीसी का कुल राजस्व 10.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ लगभग 79,000 करोड़ रुपये हो गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 26, 2024 | 4:32 PM IST

आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने शुक्रवार को कहा कि उनका समूह मध्यम अवधि में संरचनात्मक प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने और भविष्य के लिए एक उद्यम बनाने पर 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। पुरी ने कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत में हमारा अटूट विश्वास है और यह मध्यम अवधि में कंपनी के लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश परिव्यय में परिलक्षित होता है।”

उन्होंने कहा कि प्रतिकूल हालात के बावजूद आईटीसी ने संरचनात्मक प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ाने और भविष्य का उद्यम बनाने के लिए अपने सभी कारोबारों में निवेश किया है। पुरी ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का प्रदर्शन ‘उत्कृष्ट’ रहा है, जिसने न केवल वैश्विक प्रतिष्ठा हासिल की है बल्कि इसके भविष्य की संभावनाओं की तरफ भी इशारा किया है।

पिछले चार वर्षों में आईटीसी का कुल राजस्व 10.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ लगभग 79,000 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी का गैर-सिगरेट कारोबार राजस्व 11.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा और अब यह शुद्ध राजस्व का लगभग 65 प्रतिशत है। महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित रहे होटल और सिगरेट कारोबारों में भी पुनरुद्धार हुआ है।

Also read: Paytm के पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस में विदेशी निवेशक भी लगा सकेंगे पैसा, सरकार की मंजूरी के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट

आईटीसी चेयरमैन ने कहा, “पिछले दो वर्षों में सिगरेट कारोबार का राजस्व और परिणाम में लगभग 13.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है और मात्रा महामारी-पूर्व स्तर को पार कर गई है।”

उन्होंने कहा कि लगातार प्रतिकूल परिस्थितियों के दौर के बाद होटल व्यवसाय भी संरचनात्मक रूप से मजबूत होकर उभरा है और वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व और कर-पूर्व आय (एबिटा) 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी। इसके अलावा, आईटीसी के विश्व स्तरीय ब्रांडों की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता ने उसे 100 से अधिक बाजारों में उत्पादों और सेवाओं को पहुंचाने में सक्षम बनाया है।

First Published : July 26, 2024 | 4:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)