कंपनियां

‘डेवू टीवी’ में रखेंगे मूल्य का ध्यान

कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में अपनी लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) टेलीविजन (टीवी) श्रृंखला पेश करने वाली है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 12, 2024 | 11:02 PM IST

दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी डेवू इंडिया एक बार फिर भारत के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में उतर रही है। कंपनी का उद्देश्य बढ़ते बाजार के बावजूद इस खंड में चीन के ब्रांडों की गिरती बाजार हिस्सेदारी का लाभ उठाना है।

कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में अपनी लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) टेलीविजन (टीवी) श्रृंखला पेश करने वाली है। यह टीवी भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा (ईएमएस) कंपनियां तैयार करेंगी। उसके बाद कंपनी वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर (एसी) भी पेश करेगी।

पहले से काफी प्रतिस्पर्धी बाजार भारत में 19 साल बाद वापसी के बारे में डेवू इंडिया के प्रबंध निदेशक एचएस भाटिया ने कहा, ‘भारत में लक्जरी और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की पहुंच अभी भी काफी कम है। इसलिए यहां बढ़ने की काफी संभावना है। हम चीनी ब्रांडों के दबदबे के बाद उनकी हिस्सेदारी कम होने या स्थिर होने के कारण विशिष्ट बाजार खुलते हुए भी देख रहे हैं। इसलिए हम आकर्षक मूल्य निर्धारण रणनीति के साथ कोरिया की बेहतर तकनीक का फायदा उठाएंगे। बीएस

First Published : December 12, 2024 | 10:54 PM IST