श्याओमी ने सेल में बेचे 60 लाख उपकरण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:48 PM IST

मोबाइल हैंडसेट और उपभोक्ता इले​क्ट्रॉनिक्स निर्माता श्याओमी ने त्योहारी सेल की शुरुआती अवधि के दौरान सभी श्रेणियों में 60 लाख से भी ज्यादा उपकरण बेचे। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। यह सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर की गई थी तथा इसमें पिछले साल से दो गुना इजाफा रहा।
 श्याओमी इंडिया के मुख्य कारोबारी अ​धिकारी रघु रेड्डी ने कहा ‘हमने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में आकर्षक पेशकश जारी रखी, जिससे उपभोक्ताओं को जानकारी परक निर्णय लेने में मदद मिली। शुरुआती चरण में हमारे स्मार्टफोनों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे 5जी और संपूर्ण स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में स्थिति मजबूत हुई।
बेहतरीन मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की वजह से श्याओमी सबसे पसंदीदा स्मार्ट टीवी ब्रांड बना हुआ है।’ प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि रेडमी नोट 11, ए1, 10, श्याओमी 11 आई सीरीज, रेडमी स्मार्ट टीवी 32 इंच और श्याओमी स्मार्ट टीवी 5ए सबसे ज्यादा बिकने वाले उपकरणों में शामिल रहे।

First Published : October 28, 2022 | 9:21 PM IST