यश चोपड़ा की ‘टशन’, थिएटर मालिकों की ‘टेंशन’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:41 PM IST

मुनाफा कटने की बात आए, तो किसे अच्छा लगेगा। अच्छे दोस्त भी ऐसे मौके पर आस्तीन चढ़ाकर लड़ने पर आमादा हो जाते हैं।


जाने माने फिल्मकार यश चोपड़ा और थिएटर मालिकों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। चोपड़ा के बैनर यश राज फिल्म्स की नई फिल्म ‘टशन’ से होने वाली कमाई के बंटवारे पर दोनों के बीच खींचतान शुरू हो गई है।


टशन पर बवाल


यश राज फिल्म्स इस साल 5 फिल्में प्रदर्शित करने वाला है। ‘टशन’ के अलावा वह एनिमेशन फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ भी प्रदर्शित करेगा। इसके अलावा कुणाल कोहली के निर्देशन और सैफ अली खान-रानी मुखर्जी की जोड़ी वाली अनाम फिल्म, रणवीर कपूर-दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘बचना ऐ हसीनों’ और शाहरुख खान अभिनीत ‘रब ने बना दी जोड़ी’ भी रिलीज की जाएंगी।


इनमें से ‘टशन’ इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है और उसी ने परेशानी खड़ी कर दी हैं। चोपड़ा मुंबई और दिल्ली में इस फिल्म से पहले और दूसरे हफ्ते में होने वाली कमाई में से क्रमश: 50 और 45 फीसद हिस्सेदारी मांग रहे हैं। बेंगलुरु में वह दोनों हफ्तों की कमाई में से आधे हिस्से की फरमाइश कर चुके हैं। कोलकाता में यश राज फिल्म्स पहले हफ्ते में 60 और दूसरे हफ्ते में 55 फीसद हिस्सेदारी की बात कह रहा है।


पर पैकेज नहीं


मामला यहीं खत्म नहीं होता। पिछले साल बैनर ने अपनी पांच फिल्मों के लिए मल्टीप्लेक्स थिएटरों के साथ इकट्ठा करार किया था। इस साल भी उसकी यही करने की योजना है। लेकिन उद्योग सूत्रों के मुताबिक आदित्य चोपड़ा इनमें से रब ने बना दी जोड़ी का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म इस पैकेज में शामिल नहीं होगी। दरअसल ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की पहले से ही काफी चर्चा है।


एक मल्टीप्लेक्स के मालिक का कहना है, ‘अव्वल तो इसमें ‘किंग खान’ मौजूद हैं, दूसरी बात निर्देशन की कमान आदित्य के पास है, जिनकी पिछली फिल्म ‘मोहब्बतें’ 7 साल पहले आई थी। यश चोपड़ा को इस फिल्म से छप्परफाड़ कमाई होने की उम्मीद है, इसीलिए वह किसी भी पैकेज में इसे शामिल नहीं कर रहे हैं।’


ऐडलैब्स सिनेमा के मुख्य परिचालन अधिकारी तुषार धींगरा कहते हैं, ‘बातचीत अभी चल रही है।’ सिनेमैक्स इंडिया के एक सूत्र ने कहा, ‘बड़े मल्टीप्लेक्स मालिक कमाई में इतनी ज्यादा हिस्सेदारी देने से हिचक रहे हैं क्योंकि ‘रोडसाइड रोमियो’ और कुणाल कोहली वाली फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलने की उम्मीद नहीं है।’


आम तौर पर बॉलीवुड में फिल्मों से होने वाली कमाई में फिल्मकारों को पहले हफ्ते में कमाई का 48 फीसद हिस्सा दिया जाता है। दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा 45 फीसद हो जाता है। लेकिन बड़ा कद होने की वजह से ही यश चोपड़ा कमाई का इससे भी बड़ा हिस्सा लेते रहे हैं।


पहले दी थी छूट


पिछले साल यश राज फिल्म्स ने ‘चक दे इंडिया’ और माधुरी दीक्षित की वापसी वाली फिल्म ‘आजा नचले’ समेत 5 फिल्में रिलीज की थीं। इनकी टिकट कमाई में उसने पहले और दूसरे हफ्ते में 50 और 45 फीसद हिस्सा लिया था। लेकिन जब उनकी फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी तो चोपड़ा ने मल्टीप्लेक्स मालिकों को 5 फीसद की छूट भी दे दी थी।

First Published : April 24, 2008 | 12:24 AM IST