यात्रा कैपिटल और सैफरन ने पार्श्वनाथ से हाथ मिलाया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:02 PM IST

यूरोनेक्स्ट में सूचीबद्ध यात्रा कैपिटल और सैफरन इंडिया रियल एस्टेट फंड 1 (एसआईआरईएफ 1) ने रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर लिमिटेड (पीडीएल)  की मुंबई परियोजना में 186 करोड़ रुपये में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।


एसआईआरईएफ 1 सैफरन एसेट एडवायजर्स द्वारा प्रबंधित कंपनी है।पीडीएल की विशेष उद्देश्य वाली कंपनी जारुल प्रोमोटर्स ऐंड डेवलपर्स  बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के पास बेस्ट बस डिपो को विकसित कर रही है। इस परियोजना का मूल्य 620 करोड़ रुपये आंका गया है।


पीडीएल ने 42 करोड़ रुपये में इस बस डिपो के लिए 30,820 वर्ग मीटर की भूमि खरीदी थी। परियोजना में प्लानिंग, डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्टिंग और बस डिपो की री-मॉडलिंग, कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा और वाणिज्यिक कार्यालय आदि शामिल हैं।


सैफरन ने हाल ही में स्टैंडर्ड लाइफ ऑफ यूनाइटेड किंगडम से एसआईआरईएफ 1 के लिए 300 करोड़ रुपये जुटाए थे और एसआईआरईएफ 1 की ओर से किया जाने वाला यह पहला निवेश है। सैफरन ने इस वर्ष सितंबर तक तकरीबन 2000 करोड़ रुपये के ऑफशोर कोष की योजना बनाई है।

First Published : April 18, 2008 | 1:25 AM IST