प्राइवेट सेक्टर की बैंक Yes Bank ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 अप्रैल 2025 को मुंबई में होगी। इस बैठक में मार्च तिमाही (Q4 FY25) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। यह जानकारी बैंक ने 8 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी।
ट्रेडिंग विंडो रहेगी बंद, इनसाइडर ट्रेडिंग से बचाव के लिए कदम
बैंक ने यह भी बताया है कि सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के अनुसार, शेयरों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध रहेगा। यानी बैंक के कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदार रिजल्ट आने के दो दिन बाद तक बैंक के शेयरों में ट्रेड नहीं कर सकेंगे। यह फैसला 26 मार्च 2025 से प्रभावी है और नतीजों की घोषणा के बाद दो दिन तक लागू रहेगा।
रिजल्ट आने का संभावित समय दोपहर में
पिछले तिमाही रिजल्ट्स को देखकर अनुमान है कि यस बैंक 19 अप्रैल को दोपहर के आसपास अपने Q4 के नतीजे जारी कर सकता है। पिछली बार Q3 के नतीजे भी शनिवार को, दोपहर करीब 12:35 बजे जारी किए गए थे। इसी तरह Q2 रिजल्ट भी शनिवार को घोषित हुआ था।
Q3 में जबरदस्त मुनाफा, तीन गुना बढ़ा प्रॉफिट
जनवरी में घोषित Q3 नतीजों में यस बैंक का शुद्ध मुनाफा करीब तीन गुना बढ़कर ₹612 करोड़ पहुंच गया था। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा ₹231 करोड़ था। कुल इनकम बढ़कर ₹9,341 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹8,179 करोड़ थी। बैंक की ब्याज से होने वाली आय ₹7,829 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले ₹6,984 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 10 फीसदी बढ़कर ₹2,224 करोड़ पहुंची, जो पिछले साल ₹2,017 करोड़ थी।