कंपनियां

Zee Ent Q3 results: मीडिया कंपनी का मुनाफा 180% बढ़ा लेकिन रेवेन्यू घटा

पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 58.5 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 23, 2025 | 5:46 PM IST

जी इंटरटेनमेंट ने गुरुवार को अपने तीसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 179.7 प्रतिशत बढ़कर 163.6 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 58.5 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का कर के बाद का लाभ पिछली तिमाही के 209.4 करोड़ रुपये से 21.9 प्रतिशत गिर गया है।

कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी 8.44 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,027.4 करोड़ रुपये से घटकर 940.6 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, नेट प्रॉफिट में मामूली 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 901.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 940.6 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने दिव्या करणी को कंपनी के स्वतंत्र डायरेक्टर की कैटेगरी में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। आज Zee के शेयर 1.59% की बढ़त के साथ 119.84 पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 23% गिरे हैं। ऐसे में यह तिमाही कंपनी के लिए सौगात लेकर आई है।

 

First Published : January 23, 2025 | 5:46 PM IST