कंपनियां

ZEE की प्रतिभूति निर्गम एवं आवंटन समिति ने निवेशकों को 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के FCCB के आवंटन को दी मंजूरी

सोनी कॉरपोरेशन द्वारा भारत में अपनी दो मनोरंजन इकाइयों को जील के साथ विलय करने के सौदे को समाप्त करने के बाद यह उसका पहला फंडिंग दौर है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 13, 2024 | 2:45 PM IST

जी एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को कहा कि कंपनी की प्रतिभूति निर्गम एवं आवंटन समिति ने निवेशकों को 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (FCCB) आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, उसने रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड को निजी निर्गम के आधार पर 10 वर्षों में परिपक्व होने वाले 23.9 करोड़ अमरीकी डॉलर (करीब 2,000 करोड़ रुपये) तक के एफसीसीबी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी है।

जील के निदेशक मंडल ने निवेशकों रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड से पांच प्रतिशत की ‘कूपन’ दर पर 23.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के एफसीसीबी के जरिये धन जुटाने को 16 जुलाई को मंजूरी दे दी थी। ये एफसीसीबी किसी भी शेयर सूचकांक पर सूचीबद्ध नहीं होंगे। हालांकि, जो निवेशक अपने बॉन्ड को शेयर में बदलना चाहते हैं, उन्हें प्रति शेयर 160.20 रुपये का भुगतान करना होगा।

Also read: MSCI India इंडेक्स में बड़ा बदलाव; RVNL समेत 7 कंपनियां हुईं शामिल, बंधन बैंक बाहर

जील की योजना निजी निर्गम, योग्य संस्थागत निर्गम, तरजीही निर्गम या इनके संयोजन के जरिये एक या एक से अधिक किस्तों में धन जुटाने की है। सोनी कॉरपोरेशन द्वारा भारत में अपनी दो मनोरंजन इकाइयों को जील के साथ विलय करने के सौदे को समाप्त करने के बाद यह उसका पहला फंडिंग दौर है।

First Published : August 13, 2024 | 2:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)