Cricket

गेंदबाजी कोच के लिए BCCI की पहली पसंद Zaheer Khan, जानें और कौन दावेदार

रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के लिए शुरुआती पसंद केकेआर के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 10, 2024 | 7:16 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान भारतीय क्रिकेट टीम कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) की पहली पसंद माने जा रहे हैं। खान 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।

बीसीसीआई की तरफ मंगलवार शाम को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का प्रमुख कोच नियुक्त करने की घोषणा की गई। गंभीर मुख्य कोच के रूप में बागडोर संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बता दें कि फिलहाल विक्रम राठौड़ बल्लेबाजी और पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच हैं जबकि टी दिलीप फील्डिंग के कोच हैं। माना जा रहा है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच बदला जा सकता है जबकि फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के लिए शुरुआती पसंद केकेआर के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार हैं। जबकि फील्डिंग कोच की भूमिका के लिए जोंटी रोड्स और अन्य नाम चर्चा में हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के पद के लिए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम पर विचार किया जा रहा है।

जहीर के पास 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 610 विकेट

वनडे में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जहीर ने 92 मैचों में 311 टेस्ट विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर टीम इंडिया के लिए उन्होंने सभी प्रारूपों में 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 610 विकेट लिए हैं। उन्हें इस खेल को खेलने वाले महानतम बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है।

First Published : July 10, 2024 | 7:16 PM IST