Cricket

Champions Trophy 2025 के लिए 70 मिलियन डॉलर का बजट मंजूर, लेकिन क्या भारत खेलेगा?

Champions Trophy 2025: कुल बजट लगभग 70 मिलियन डॉलर है और इसमें से केवल 4.5 मिलियन डॉलर अतिरिक्त खर्च के लिए आवंटित किए गए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 01, 2024 | 7:33 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग 70 मिलियन डॉलर का बजट मंजूर कर दिया है। गुरुवार को आईसीसी के करीबी सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली विश्व क्रिकेट संस्था की वित्तीय और वाणिज्यिक समिति ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी वित्त विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए बजट की जांच कर उसे मंजूरी दे दी है।

सूत्र ने कहा, “कुल बजट लगभग 70 मिलियन डॉलर है और इसमें से केवल 4.5 मिलियन डॉलर अतिरिक्त खर्च के लिए आवंटित किए गए हैं।” आईसीसी की पिछली बैठक में कुल बजट और अतिरिक्त खर्च को मंजूरी मिलने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और कुछ मैच अन्य स्थानों पर खेले गए तो इन अतिरिक्त फंड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि मैचों को पाकिस्तान से दूसरी जगह ले जाने के लिए 4.5 मिलियन डॉलर की राशि बहुत कम है। बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय शाह ने हाल ही में 2025 में भारत और 2027 में बांग्लादेश को एशिया कप की मेजबानी देने का फैसला किया था। सूत्रों के मुताबिक, अगले साल के एशिया कप के प्रारूप के अनुसार, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और टूर्नामेंट के सुपर फोर चरण में दोनों टीमों के दोबारा खेलने की संभावना है।

उन्होंने कहा, “अगर दोनों फाइनल में पहुंचे तो उनका तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।” सूत्र ने बताया कि 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका में हुए एशिया कप में जगह बदलने और अतिरिक्त खर्चों के बावजूद एसीसी को मुनाफा हुआ था। उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान के मैचों की वजह से ही मुनाफा हुआ।” (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : August 1, 2024 | 7:32 PM IST