CSK vs KKR: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने पिछले दो मुकाबलों में मिली शिकस्त के बाद सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ IPL मुकाबले में जीत के साथ वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
वहीं, कोलकाता की योजना अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी जबकि चेन्नई लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उनमें से 2 में जीत हासिल की है। वहीं, कोलकाता ने अब तक खेले अपने तीनों मैच जीते हैं।
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, चेपॉक का ग्राउंड स्पिनरों को ज्यादा मदद देता है जिसे ध्यान में रखते हुए केकेआर वैभव अरोड़ा के बजाय सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिला सकती है।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उम्मीद कर रही होगी कि मथीशा पथिराना फिट और ठीक हैं। साथ ही मुस्तफिजुर टीम में वापस शामिल होने के लिए घर से वापस आ गए हैं और आज उन्हें प्लेइंग 11 में देखा जा सकता है।
CSK vs KKR: संभावित प्लेइंग 11
CSK की संभावित प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना
KKR की संभावित प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Impact प्लेयर: सुयश शर्मा।
CSK vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई का पलड़ा भारी
चेन्नई और कोलकाता ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 29 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें से सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
केकेआर के खिलाफ चेन्नई का अब तक का टॉप स्कोर 235 है और सीएसके के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 202 है। दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से सीएसके ने 3 में जीत हासिल की है।
CSK vs KKR: टॉस का समय ?
टॉस शाम सात बजे होगा।
मैच का समय ?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
CSK vs KKR, IPL 2024: लाइव ब्रॉडकास्ट कहां देखें ?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।
CSK vs KKR, IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
बता दें कि जियो सिनेमा CSK vs KKR, IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा।