IPL 2024 के बाद शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक खुशखबरी आई है। दरअसल, आईपीएल को जियो सिनेमा में फ्री में देखने के बाद आप 1 जून से क्रिकेट महाकुंभ (टी20 वर्ल्ड कप) का भी मजा फ्री में ले पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार के पास हैं।
हाल ही में, डिज़्नी+ हॉटस्टार ने अपने YouTube चैनल पर 2024 टी20 पुरुष विश्व कप का प्रचार करते हुए एक वीडियो शेयर किया और घोषणा की कि इसके मैचों की लाइव स्ट्रीम मोबाइल ऐप पर फ्री में उपलब्ध होगी।
2024 टी20 विश्व कप 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा। बहरहाल, जो दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार वेबसाइट पर टी20 विश्व कप देखना चाहते हैं उन्हें सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। इससे पहले, डिज़्नी+ हॉटस्टार ने मोबाइल ऐप पर 2023 एशिया कप और 2023 पुरुष वनडे विश्व कप की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ऑफर की थी।
टी20 विश्व कप 1 जून को डलास में अमेरिका और कनाडा के बीच मैच के साथ शुरू होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद वे 9 जून को उसी शहर के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 20 टीमें हिस्सा लेंगी, और 55 मैच खेले जाएंगे। टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें हैं। प्रत्येक समूह से टॉप दो टीमें सुपर 8 चरण में आगे बढ़ेंगी, उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे।