Cricket

गौतम गंभीर कोच के तौर पर बुरी पसंद नहीं लेकिन उनके काम करने का तरीका किसी सख्त पिता की तरह: आकाश चोपड़ा

Indian cricket team coach: 42 साल के गंभीर अपने मुखर रवैये के लिए जाने जाते हैं और उनके पूर्व साथी आकाश चोपड़ा को लगता है कि भारत के हेड कोच का पद उन्हें शायद सूट नहीं करेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2024 | 8:44 PM IST

राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल आगामी अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। ऐसे में बीसीसीआई अगले हेड कोच की तलाश में जुट गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई बड़े नाम इस रेस में शामिल हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा मेंटर गौतम गंभीर और स्पिन के दिग्गज हरभजन सिंह शामिल हैं।

चर्चा में चल रहे नामों में, गंभीर, जिन्होंने एमएस धोनी के साथ 2011 में भारत को वनडे विश्व कप फाइनल जीतने में मदद की और 2012 और 2014 में केकेआर को दो इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाए, को इस भूमिका के लिए एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है। 42 साल के गंभीर अपने मुखर रवैये के लिए जाने जाते हैं और उनके पूर्व साथी आकाश चोपड़ा को लगता है कि भारत के हेड कोच का पद उन्हें शायद सूट नहीं करेगा।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “गंभीर कोई बुरी पसंद नहीं है, इसमें कोई संदेह नहीं है, क्योंकि वह एक बेबाक व्यक्ति हैं। वह जानते हैं कि टीम को कैसे मैनेज और तैयार करना है। मुझे नीलामी के मामले में उनकी समझ बहुत अच्छी लगती है।”

“लेकिन भारतीय टीम के लिए कोई नीलामी नहीं होगी। गौतम गंभीर – कोच के रूप में बहुत मजबूत पर्सनैलिटी हैं। लेकिन अगर टीम में पहले से ही कई सीनियर खिलाड़ी हैं, तो मैं थोड़ा सावधान रहूंगा क्योंकि गौतम का काम करने का तरीका लगभग एक सख्त पिता जैसा है। जब पिता सख्त होता है, तो बच्चों को थोड़ा सावधान रहना पड़ता है।”

चोपड़ा ने कहा, “जब टीम में बहुत सीनियर खिलाड़ी होते हैं, तो आप एक बड़े भाई की तरह चाहते हैं जो उनके कंधे पर हाथ रखे और अपनी बात न थोपे। गौतम के साथ ऐसा नहीं होगा। उनके साथ बहुत सीधी बात है। ‘मेरे तरीके से या फिर नहीं’। जब ‘मेरे तरीके से’ होता है, तो हर बार, खासकर जब सीनियर खिलाड़ी होते हैं, चीजें हमेशा आपकी मनचाही नहीं हो सकतीं। आप यह युवा खिलाड़ियों के साथ कर सकते हैं। यही मैं महसूस करता हूँ,”

गंभीर ने हाल ही में अपने बेबाक स्वभाव के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था और कहा था कि आक्रामक रहना उनकी प्रकृति में है। उन्होंने कहा, “मैं कोई नियम नहीं तोड़ रहा हूं। मैं जितना हो सके उतना आक्रामक रहना चाहता हूं। और इसमें गलत क्या है?,” गंभीर ने कहा, “यह मेरा स्वभाव है। यह मेरी विशेषता है क्योंकि मेरे लिए जीतना, यह एक जुनून है, और मैं जीतने के प्रति जुनूनी हूं। यही मेरी समस्या है,”

First Published : May 21, 2024 | 8:44 PM IST