Cricket

GT vs PBKS, IPL 2024: गुरुवार को भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानें पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और मौसम का मिजाज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है, जिससे उनके लिए रन बनाना आसान हो जाता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 03, 2024 | 6:23 PM IST

IPL 2024 में अब तक गुजरात टाइटंस ने तीन मैच खेले हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने भी तीन मैच खेले हैं और आठवें स्थान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। मोहित शर्मा ने इस दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था।

वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स 21 रन से हार गई। शिखर धवन ने इस दौरान अच्छी बल्लेबाजी लेकिन वो काम नहीं आई। हालांकि, उनके लिए अच्छी बात ये है कि जॉनी बेयरस्टो और सैम करन की फॉर्म में वापसी हो गई है।

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है, जिससे उनके लिए रन बनाना आसान हो जाता है। गेंदबाजों को विकेट लेने में संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है। यहां खेले गए पिछले 20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन रहा है।

इस वेन्यू पर कुल विकेटों में से 80% विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं, इसलिए इस मैच में भी उनका दबदबा दिखने की उम्मीद है। आंकड़ों के मुताबिक भी हमें उम्मीद है कि पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती रहेगी।

मौसम रिपोर्ट

मैच के दौरान तापमान 19% नमी के साथ 32°C के आसपास रहेगा और 3.31 m/s की गति से हवाएं चलेंगी। बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मूवमेंट में मदद मिल सकती है।

GT vs PBKS, हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच 18 में अपने पिछले मुकाबले में, शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 106 रनों की पारी खेली थी। जबकि सैम कुरन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस मैच में इन दोनों पर नजरें रहेंगी। इन टीमों के बीच हुए तीन मैचों में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज आगे रहे हैं।

GT vs PBKS आमने सामने

कुल खेले गए मैच: 3
गुजरात टाइटंस जीता: 2
पंजाब किंग्स जीता: 1
कोई परिणाम नहीं: 00

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरथ बीआर

पंजाब किंग्स की पूरी टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, जितेश शर्मा, सैम करन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन

First Published : April 3, 2024 | 6:23 PM IST