Cricket

IND vs AFG: मोहाली में पहले टी20 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, जानें वजह

जून 2024 में टी20 विश्व कप से पहले अपनी टीम की ताकत और कॉम्बिनेशन का टेस्ट करने के लिए यह सीरीज भारत लिए आखिरी टी20 सीरीज है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 10, 2024 | 6:24 PM IST

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार 10 जनवरी को जानकारी दी कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में विराट कोहली भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। एक साल से अधिक के अंतराल के बाद, भारतीय टी20 टीम में वापस आए कोहली और रोहित शर्मा गुरुवार, 11 जनवरी को मोहाली में पहले मैच से खूब चर्चा में हैं।

द्रविड़ ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोहली ने पहले T20I में अनुपलब्धता के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया। फिर भी, वह तीन मैचों की सीरीज के बाद के दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो क्रमशः इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

कोहली, जो संभवतः तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते, अब संजू सैमसन के लिए जगह बनाएंगे, जो प्लेइंग 11 में उनकी जगह लेंगे। इससे पहले अफगानिस्तान के दिग्गज राशिद खान चोट के चलते तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं, हालांकि वह भारत में टीम के साथ बने रहेंगे।

जून 2024 में टी20 विश्व कप से पहले अपनी टीम की ताकत और कॉम्बिनेशन का टेस्ट करने के लिए यह सीरीज भारत लिए आखिरी टी20 सीरीज है।

First Published : January 10, 2024 | 6:24 PM IST