IND vs AUS, 3rd T20: ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने मंगलवार को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से जीत दिला दी।
मैक्सवेल की 48 गेंदों में 104 रन की पार ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के 3 विकेट पर 222 रन के विशाल स्कोर को पार करने में मदद की।
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज की इस पारी ने रुतुराज गायकवाड़ की जोरदार शतकीय पारी पर पानी फेर दिया, जिन्होंने 57 गेंदों में 123 रन बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था।
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछे करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर सफलतापूर्वक 225 रन बनाने के साथ वर्ल्ड चैम्पियन मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 2-1 पर ला दिया है। इस मैच से पहले भारतीय टीम 2-0 से आगे थी।
कप्तान मैथ्यू वेड ने भी नाबाद 28 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे मैक्सवेल को छठे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 91 रन की मैच विजयी पारी खेलने में मदद मिली।
मैक्सवेल की पारी हाल के 50 ओवर के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके ऐतिहासिक दोहरे शतक की याद दिला सकती है, जहां उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
इस रात उनका शतक भले ही गेंदों के लिहाज से उतना बड़ा न रहा हो, लेकिन इसने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में वापसी करवा दी है। हालांकि, मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी ओवर डालते हुए 30 रन भी लुटा दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत थी और मैक्सवेल ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एक छक्का और तीन चौक्के जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी और साथ ही अपना चौथा टी20ई शतक भी पूरा किया।