Cricket

IND vs Ban 1st test: अश्विन के नाबाद शतक से संभला भारत, पहले दिन बनाए छह विकेट पर 339 रन, जडेजा सेंचुरी से 14 रन दूर

IND vs Ban 1st test: अश्विन ने अभी तक 112 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। जडेजा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाये।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2024 | 5:39 PM IST

IND vs Ban 1st test: भारत ने रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102 रन) के शतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत गुरुवार को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये।

अश्विन ने अभी तक 112 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। जडेजा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाये। इन दोनों की बदौलत भारत खराब शुरूआत से उबरने में सफल रहा। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का स्कोर

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार है।

भारत पहली पारी :

यशस्वी जायसवाल का इस्लाम बो राणा 56
रोहित शर्माका शंटो बो महमूद 6
शुभमन गिल का दास बो महमूद 0
विराट कोहली का दास बो महमूद 6
ऋषभ पंत का दास बो महमूद 39
केएल राहुल का हसन बो मिराज 16
रविंद्र जडेजा नाबाद 86
रविचंद्रन अश्विन नाबाद 102
अतिरिक्त : 28 रन
कुल योग : 80 ओवर में छह विकेट पर 339 रन

विकेट पतन : 1 . 14, 2 . 28, 3 . 34, 4 . 96 , 5 . 144, 6 . 144

Also read: IND vs Ban 1st test: स्पिन के खिलाफ भारत को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

गेंदबाजी :

अहमद 15 . 1 . 47 . 0
महमूद 18 . 4 . 58 . 4
राणा 17 . 2 . 80 . 1
मिराज 21 . 2 . 77 . 1
हसन 8 . 0 . 50 . 0
हक 1 . 0 . 4 . 0

First Published : September 19, 2024 | 5:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)