Cricket

IND vs ENG, 3rd Test, Day 4: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रन से हराया

IND vs ENG: इंग्लैंड की दूसरी पारी 39.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गयी जिसमें मार्क वुड 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 18, 2024 | 5:24 PM IST

IND vs ENG, 3rd Test, Day 4: भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 434 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल की। यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है।

भारत ने यशस्वी जायसवाल (214 रन) के दोहरे शतक, शुभमन गिल के 91 रन और सरफराज खान के नाबाद 68 रन से दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य दिया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 39.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गयी जिसमें मार्क वुड 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। भारत के लिए रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने पांच विकेट झटके। कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट प्राप्त किये।

First Published : February 18, 2024 | 5:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)