भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (104 रन पर रिटायर्ड हर्ट) के शतक और शुभमन गिल (नाबाद 65) के अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 322 रन की कर ली।
इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रन पर समेटने के बाद खेलने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (19) और रजत पाटीदार (शून्य) के विकेट गंवाये। जायसवाल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद पाटीदार क्रीज पर उतरे। दिन का खेल खत्म होने तक रात्रि प्रहरी कुलदीप यादव तीन रन बनाकर शुभमन के साथ क्रीज पर डटे हैं।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाये
गुजरात के राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी इंग्लैंड की टीम 71.1 ओवर में 319 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि आश्विन को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेत ने 153 रन की शानदार पारी खेली जिसके दम पर इंग्लैंड 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन और ऑली पॉप ने 39 रन बनाये।
लंच के बाद फिसली इंग्लैंड की पारी
कुलदीप यादव (77 रन देकर दो विकेट) ने लय हासिल कर भारत को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में दबदबा बनाने में मदद की जिससे इंग्लैंड की टीम शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 290 रन बनाकर जूझ रही थी।
हालांकि, लंच के बाद जडेजा तो बेन स्टोक्स को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करवा भारत की मैच में मजबूत वापसी कर दी। इसके अलग ही ओवर की पहली गेंद पर बेन फॉक्स भी आउट हो गए। इंग्लैंड के 224 रन के स्कोर पर सिर्फ दो विकेट गिरे थे जिसके बाद अगले 95 रनों में पूरी टीम पेवलियन लौट गई।
भारत ने अपनी पहली पारी में बनाये 445 रन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 445 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रविंद्र जडेजा ने 112 रन की पारी खेली।
इसके अलावा अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 62 और 46 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने चार जबकि रेहान अहमद ने दो विकेट चटकाए।