Cricket

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल रहे तेज गेंदबाज Mohammed Siraj, BCCI ने बताई वजह

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा था ,‘‘ सिराज को इसलिये आराम दिया गया है ताकि वह परिवार के साथ कुछ समय बिता सके । वह तीसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे ।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- February 02, 2024 | 1:21 PM IST

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कार्यभार प्रबंधन के लिये आराम दिया गया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने शुक्रवार को यह घोषणा की । पहले टेस्ट के दौरान रणजी क्रिकेट खेलने के लिए फारिग किये गए आवेश खान फिर से टीम में हैं ।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है । यह फैसला इसलिये लिया गया है कि यह श्रृंखला लंबी है और हाल ही में उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ वह राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे । आवेश खान दूसरे टेस्ट के लिये टीम से फिर जुड़े हैं ।’’

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा था ,‘‘ सिराज को इसलिये आराम दिया गया है ताकि वह परिवार के साथ कुछ समय बिता सके । वह तीसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे ।’’

First Published : February 2, 2024 | 1:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)