Cricket

IND vs SL: पहला टी20 शनिवार को, जानें कब, कहां, कितने बजे देखें मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार, 27 जुलाई, 2024 को होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 26, 2024 | 8:11 PM IST

बीते महीने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ टीम इंडिया ने 17 सालों के सूखे को खत्म कर दिया। उसके बाद युवा टीम को जिंबाब्वे भेजा गया जहां भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की। अब 27 जुलाई से टीम इंडिया का टी20 क्रिकेट में नया अध्याय शुरू हो रहा है।

श्रीलंका दौरे की शुरुआत शनिवार से हो रही है। इसकी शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी। यह बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव की और बतौर कोच गौतम गंभीर की पहली सीरीज होगी।

यह भारत की पहली ऐसी टी20 सीरीज होगी जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद पूरी ताकत वाली टीम उतरेगी।

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के भारत की नई ओपनिंग जोड़ी बनने की उम्मीद है, साथ ही ऋषभ पंत तीसरे नंबर और कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। स्पिन विभाग की अगुवाई अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई करेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह नजर आएंगे।

दूसरी तरफ, साल 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम अब टी20 फॉर्मेट में वापसी करना चाहती है। लेकिन हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में बेहद लचर प्रदर्शन करने के बाद ये आसान नहीं होगा। गौर करने वाली बात है कि वो पहले ही राउंड से बाहर हो गए थे।

इससे भी बुरी खबर ये है कि श्रीलंकाई टीम को सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटों का सामना करना पड़ रहा है। उनके दो स्टार खिलाड़ी, दुष्मंत चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए हैं और ये सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

भारत vs श्रीलंका T20I सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (V/C), ऋषभ पंत (WK), संजू सैमसन (WK), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका टीम:

चरिथ असलांका (C), पथुम निसांका, कुसल परेरा (WK), कुसल मेंडिस (WK), दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दिमुथ वेललागे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका (रिप्लेसमेंट), असिथा फर्नांडो (रिप्लेसमेंट)।

IND vs SL टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, लाइव टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग

श्रीलंका vs भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की तारीखें और समय
मैच समय और तारीख समय वेन्यू
पहला टी20 27 जुलाई दिन शनिवार 7 PM IST Pallekele
दूसरा टी20 28 जुलाई दिन रविवार 7 PM IST Pallekele
तीसरा टी20 30 जुलाई दिन मंगलवार 7 PM IST Pallekele

भारत और श्रीलंका की टी20 सीरीज कब से शुरू होगी?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार, 27 जुलाई, 2024 को होगा।

भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों का समय क्या होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।

श्रीलंका और भारत के टी20 मैचों का टॉस कितने बजे होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच सभी तीन टी20 मैचों का टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे होगा, यानी मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले।

भारत में भारत और श्रीलंका के टी20 मैच कौन से चैनल पर दिखाए जाएंगे?
भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। अंग्रेजी कमेंट्री सोनी टेन 5 पर और हिंदी कमेंट्री सोनी टेन 3 पर होगी।

भारत में भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत और श्रीलंका के टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

First Published : July 26, 2024 | 7:57 PM IST