Cricket

India Vs England, 4th Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट का स्कोर

इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन सात विकेट खोए और 90 ओवर में 302 रन बनाए।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 23, 2024 | 4:55 PM IST

India Vs England, 4th Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार का स्कोर इस प्रकार है ।

इंग्लैंड पारी :
जाक क्रॉली बो आकाश दीप 42
बेन डकेट का जुरेल बो आकाश दीप 11
ओली पोप पगबाधा बो आकाश दीप 0
जो रूट नाबाद 106
जॉनी बेयरस्टो पगबाधा बो अश्विन 38
बेन स्टोक्स पगबाधा बो जडेजा 3
बेन फोक्स का जडेजा बो सिराज 47
टॉम हार्टली बो सिराज 13
ओली रॉबिनसन नाबाद 31
अतिरिक्त : 11 रन
कुल योग : 90 ओवर में सात विकेट पर 302 रन विकेट पतन : 1 . 47, 2 . 47, 3 . 57, 4 . 109, 5 . 112, 6 . 225, 7 . 245

गेंदबाजी :
सिराज 13 . 3 . . 2
आकाश दीप 17 . 0 . 70 . 3
जडेजा 27 . 7 . 55 . 1
अश्विन 22 . 1 . 83 . 1
यादव 10 . 3 . 21 . 0
जायसवाल 1 . 0 . 6 . 0

First Published : February 23, 2024 | 4:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)