Cricket

India vs England, 4th Test: अपने डेब्यू टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट लेने वाले आकाश दीप कौन हैं?

Akash Deep makes debut for India : बिहार के जिले सासाराम से आने वाले आकाश को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2024 | 4:55 PM IST

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप के लिए यह दिन इमोशन से भरा हुआ रहा। बिहार के जिले सासाराम से आने वाले आकाश को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दी। उनके इस बेहद अहम पल के दौरान उनकी मां JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद रहीं।

भारतीय टीम की कैप लेने के बाद आकाश सीधे अपनी फैमिली के पास गए और अपनी मां के पैर छूते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

कौन हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाश दीप?

27 साल के आकाश दीप ने 2019 में बंगाल की तरफ से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.58 की शानदार औसत के साथ 104 विकेट झटके हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 28 मैचों में 42 विकेट झटके हैं। आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं।

आकाश ने डेब्यू में किया कमाल

आकाश ने अपने डेब्यू मैच के पहले सेशन में ही कमाल कर दिया और 3 विकेट झटक डाले। उन्होंने अपना पहला विकेट बेन डकेट को पारी के 10वें ओवर में 11 रन के निजी स्कोर पर आउट करके लिया। तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले डकेट केवल 21 गेंदों में 11 रन ही बना सके।

Also Read: IPL 2024 Schedule: जारी हो गया IPL 2024 का शेड्यूल, पहला मैच CSK vs RCB, देखें पूरा कार्यक्रम

डकेट की जगह लेने ओली पोप आए। आकाश धारदार गेंदबाजी करते नजर आए और उन्होंने पोप को सैटल होने का कोई मौका नहीं दिया। और उन्होंने पोप को उसी ओवर में 2 गेंद बाद ही आउट कर दिया। डेब्यू करने वाले आकाश ने अपना तीसरा विकेट पारी के 12वें ओवर में क्रॉली को आउट करके हासिल किया।

रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया कीर्तिमान

भारतीय स्पिनरों ने भी अपना जलवा दिखाया। रविचंद्रन अश्विन ने 22वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को 38 रन पर आउट करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए। बेयरस्टो ने 4 चौके और 1 छक्का लगाने के साथ 38 रन बनाए।

खबर लिखे जाने तक, इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स होने पर जो रूट के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 302 रन का स्कोर बना लिया है। जो रूट 106 रन बनाकर क्रीज पर हैं और उनका साथ ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर निभा रहे हैं।

First Published : February 23, 2024 | 4:55 PM IST