Cricket

India vs England: रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किए दो बड़े बदलाव, टीम इंडिया को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी

India vs England 4th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन 7 महीने बाद रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 22, 2024 | 3:49 PM IST

इंग्लैंड ने रांची में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्पिनर रेहान अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और स्पिनर शोएब बशीर को मौका दिया गया है।

राजकोट में हार के बाद इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। ये बदलाव इंग्लैंड टीम के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि रांची में पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल होती है। रॉबिन्सन और बशीर दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके आने से टीम और मजबूत हो जाएगी।

7 महीने बाद टेस्ट में वापसी करेंगे ओली रॉबिन्सन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन 7 महीने बाद रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। रॉबिन्सन पिछली जुलाई में लीड्स में हुए एशेज टेस्ट के दौरान घायल हो गए थे। रॉबिन्सन रांची टेस्ट में अनुभवी जेम्स एंडरसन के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

रॉबिन्सन जो टीम में मार्क वुड की जगह ले रहे हैं। उन्होंने (वुड) तीसरे टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटके थे। लेकिन दोनों पारियों में उन्होंने 4 रन प्रति ओवर से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए थे।

Also Read: IND vs ENG 4th Test: भारत की नजरें सीरीज जीतने पर, जानें कब शुरू होगा चौथा टेस्ट और कहां देख सकेंगे लाइव?

युवा स्पिनर शोएब बशीर की हुई वापसी

युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर रांची टेस्ट के साथ टीम में वापसी करेंगे। बशीर ने वाइजैग में डेब्यू किया था और उसके बाद राजकोट टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। वाइजैग टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 50 से ज्यादा ओवर फेंके थे और 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

बशीर ने टीम में रेहान की जगह ली है। रेहान ने मौजूदा सीरीज में 11 विकेट झटके हैं। टॉम हार्टले के बाद सीरीज में वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

हाई स्कोरिंग राजकोट मैच के बाद रांची टेस्ट से पहले, इंग्लैंड का ध्यान पिच की कंडिशन पर फोकस हो गया है। ओली पोप ने पिच को ‘दिलचस्प’ बताया। इंग्लैंड ने भारत के आक्रामक स्पिन बल्लेबाजों के खिलाफ अधिक नियंत्रण की आवश्यकता का अनुमान लगाते हुए लेगी अहमद के बजाय एक अतिरिक्त फिंगर स्पिनर को चुना। बेन स्टोक्स को अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी का अभ्यास करते देखा गया है, लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह चौथे टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे या नहीं।

First Published : February 22, 2024 | 3:49 PM IST