IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक मई को आईपीएल 2024 का एक और मैच हार गई। पिछले 5 मैचों में यह टीम की तीसरी हार थी। इस बार की हार पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ थी। यह 2021 के बाद से पीबीकेएस के खिलाफ सीएसके की लगातार पांचवीं हार थी।
एक समय सीएसके पॉइंट्स टेबल में हावी थी लेकिन पिछले कुछ मैचों में हार के बाद गत चैंपियन टीम की पॉजीशन में काफी बदलाव आया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने 10 मैचों में 5 मैचों में जीत के साथ अन्य टीमों की तुलना में बेहतर रन रेट के कारण 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
मुंबई इंडियंस और आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर
दो टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक सकती हैं: मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के 10 मैचों में 6-6 अंक हैं।
तकनीकी रूप से दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ़ में पहुंच सकती हैं यदि वे अगले 4 आईपीएल मैच जीत जाए। आम तौर पर 14 अंकों को एलिमिनेटर के लिए एंट्री का पॉइंट माना जाता है। हालांकि 16 अंकों के साथ यह लगभग निश्चितत माना जाता है कि टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है।
टूर्नामेंट में पीबीकेएस और गुजरात टाइटंस (GT) 8 अंकों के साथ क्रमशः 7वें और 8वें स्थान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 10-10 अंक हैं। SRH के पास यह 9 मैचों से है, जबकि DC के पास 11 मैचों से है।
CSK का अगला मुकाबला धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ
चेन्नई 5 मई को धर्मशाला में एक बार फिर पीबीकेएस के खिलाफ खेलेगी। यह उनके पास पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने का मौका होगा। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 10 मई को अहमदाबाद में जीटी से भिड़ेगी।
12 मई को उसका सामना घरेलू मैदान पर टेबल-टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। अपने अंतिम ग्रुप मैच में चेन्नई 18 मई को बेंगलुरु में आरसीबी से भिड़ेगी।
क्या CSK प्लेऑफ़ में पहुंच सकती है ?
टॉप 4 टीमों में अपनी जगह पक्की करने के लिए सीएसके को 16 अंकों की जरूरत होगी। इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए 4 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। राजस्थान रॉयल्स (RR) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठे हैं और लगभग अपराजेय दिख रहे हैं। वहीं, पीबीकेएस का चेन्नई के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड शानदार है।
सीएसके ने जीटी के खिलाफ अब तक खेले 6 में से 3 मैच जीते हैं। और कोई नहीं जानता कि आरसीबी कब विपक्षी टीम को तहस-नहस करने के मूड में आ जाए। एक बात पक्की है कि एमएस धोनी की टीम के लिए यहां से प्लेऑफ में जाना आसान नहीं होगा।