Cricket

IPL 2024: पैट कमिंस करेंगे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, एडेन मार्कराम की जगह संभालेंगे कमान

सनराइजर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 20.50 करोड रुपए में खरीदा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 04, 2024 | 12:55 PM IST

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का नेतृत्व करेंगे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को यह घोषणा की।

सनराइजर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को 20.50 करोड रुपए में खरीदा था। वह आईपीएल नीलामी में सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। कमिंस दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह लेंगे जिन्होंने 2023 के सत्र में टीम की अगुवाई की थी।

सनराइजर्स ने कमिंस की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘हमारे नए कप्तान पैट कमिंस।’’ कमिंस इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं।

First Published : March 4, 2024 | 12:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)