Cricket

IPL 2024: शनिवार को होगा PBKS vs LSG का मुकाबला, जानें लखनऊ की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौसम का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी तक कोई अंक नहीं मिला है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। वहीं पंजाब के 2 मैचों से 2 अंक हैं और वह 5वें नंबर पर है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 29, 2024 | 4:33 PM IST

PBKS vs LSG: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच शनिवार को जोरदार मुकाबला होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मैच मेंलखनऊ सुपर जायंट्स की नजर हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने पर लगी होगी।

पहले मैच में हारी गयी थी लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को चंडीगढ़ में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में क्रुणाल पंड्या को छोड़कर लखनऊ के सभी गेंदबाजों ने रन लुटाये थे और वे प्रभावित नहीं कर सके।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी तक कोई अंक नहीं मिला है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। वहीं पंजाब के 2 मैचों से 2 अंक हैं और वह 5वें नंबर पर है।

पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपयी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है और गेंदबाजों को कुछ ख़ास सपोर्ट नहीं मिलता।

हालांकि, इस पिच पर धीमे गेंदबाज़ों को कुछ सहायता मिल सकती है। यह पहली बार है जब आईपीएल 2024 का मैच इस स्थान पर खेला जाएगा, इसलिए इस साल की पिचें कैसा व्यवहार कर सकती हैं, इसकी तुलना करने के लिए पिछले कोई रिकॉर्ड नहीं है।

LSG और PBKS में किसका पलड़ा भारी ?

एलएसजी के आईपीएल 2022 में डेब्यू के बाद से अब तक लखनऊ और पंजाब ने केवल 3 आईपीएल मैच खेले हैं। एलएसजी ने उनमें से 2 जीते हैं और पंजाब ने 1 ही मैच जीता है। पीबीकेएस के खिलाफ लखनऊ का अब तक का हाई स्कोर 257 है और एलएसजी के खिलाफ पंजाब का हाई स्कोर 201 है।

मौसम का मिजाज

मैच शुरू होने पर लखनऊ में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। बाद में मैच के दौरान यह 27 डिग्री तक थोड़ा ठंडा हो जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि ह्यूमिडिटी 40% से ऊपर नहीं जाएगी।

किस टीम के जीतने की संभावना ज्यादा ?

Google की जीत की संभावना के अनुसार, 52% संभावना है कि लखनऊ अपने दूसरे मैच में पंजाब को हरा डेंगू और टूर्नामेंट में अपने पहले अंक हासिल करेगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसोऊ।

मैच का समय ?

पंजाब और लखनऊ के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल LSG vs PBKS IPL 2024 मैच को लाइव प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

LSG vs PBKS IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जियो सिनेमा LSG vs PBKS IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा।

First Published : March 29, 2024 | 4:33 PM IST