Cricket

IPL 2024 schedule: जारी हो गया IPL का पूरा शेड्यूल, अहमदाबाद में होगा फाइनल, देखें पूरी लिस्ट

पिछले सीज़न की उपविजेता गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान अहमदाबाद क्रमशः 21 और 22 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2024 | 7:33 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार 25 मार्च को आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मेगा इवेंट का फाइनल 26 मई को चेन्नई में होगा। जबकि यही शहर 24 मई को क्वालीफायर 2 की भी मेजबानी करेगा। पिछले सीज़न की उपविजेता गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान अहमदाबाद क्रमशः 21 और 22 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।

दिल्ली, जिसे आईपीएल 2024 के पहले चरण में किसी भी मैच की मेजबानी नहीं मिली, वह दूसरे चरण में चार मैचों की मेजबानी करेगी, जबकि घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी मैच विशाखापतत्नम में खेलेगी।

कैपिटल्स के अलावा, राजस्थान रॉयल्स भी अपने कुछ मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी, जो उनका पसंदीदा दूसरा होम ग्राउंड है।

बीसीसीआई को भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक होने वाले आगामी आम चुनावों के कारण सुरक्षा चिंताओं का सामना करना पड़ा, जिनकी गिनती 4 जून को होगी। वे सात चरणों में विशिष्ट क्षेत्रों में चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप किए बिना मैच शेड्यूल करने में कामयाब रहे, साथ ही साथ घर और बाहर का प्रारूप।


बीसीसीआई के सामने चुनौती देश में आम चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी चिंताएं थीं। आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में पूरे भारत में होंगे और मतगणना 4 जून को होगी। सात चरणों में विशेष शहरों में चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप से बचने के लिए अच्छा काम किया गया है, साथ ही होम और अवे मैचों को भी सराहनीय रूप से बनाए रखा गया है।

शेड्यूल के अनुसार, पंजाब किंग्स के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में कुछ मैच निर्धारित हैं। इस शहर में 5 मई (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ) और 9 मई (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ) को पंजाब फ्रेंचाइजी के मैच खेले जाएंगे।

First Published : March 25, 2024 | 7:33 PM IST