Cricket

IPL 2024: आज DC vs KKR मैच के पहले क्या है पॉइंट टेबल का हाल? साथ ही जानें किनके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप

IPL 2024 Points table: RR के तीन मैचों में छह अंक हैं, जबकि KKR के दो मैचों में चार अंक हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 03, 2024 | 3:46 PM IST

2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) अभी भी आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल में टॉप पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

2 अप्रैल को आरसीबी vs एलएसजी मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल

IPL पॉइंट टेबल 2024
Rank Teams Mat W L NR(No Result) Pts. NRR
1 Rajasthan Royals 3 3 0 0 6 1.249
2 Kolkata Knight Riders 2 2 0 0 4 1.047
3 Chennai Super Kings 3 2 1 0 4 0.976
4 Lucknow Super Giants 3 2 1 0 4 0.483
5 Gujarat Titans 3 2 1 0 4 -0.738
6 Sunrisers Hyderabad 3 1 2 0 2 0.204
7 Delhi Capitals 3 1 2 0 2 -0.016
8 Punjab Kings 3 1 2 0 2 -0.337
9 Royal Challengers Bengaluru 4 1 3 0 2 -0.876
10 Mumbai Indians 3 0 3 0 0 -1.423

RR के तीन मैचों में छह अंक हैं, जबकि KKR के दो मैचों में चार अंक हैं। चेन्नई तीन मैचों में चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरू चार मैचों में केवल एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। आईपीएल 2024 के अपने तीसरे मैच में दूसरी जीत के साथ लखनऊ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
POS Player Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR
1 Virat Kohli (RCB) 4 4 1 203 83* 67.67 144 140.97 0
2 Riyan Parag (RR) 3 3 2 181 84* 181 113 160.17
3 Heinrich Klaasen (SRH) 3 3 1 167 80* 83.5 76 219.73
4 Nicholas Pooran (LSG) 3 3 2 146 64* 146 83 175.9
5 Quinton De Kock (LSG) 3 0 139 81 46.33 99 140.4 0

आईपीएल 2024 में, विराट कोहली रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं और वर्तमान में 2 अप्रैल को RCB बनाम LSG मैच के बाद ऑरेंज कैप उनके पास है।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के नाम पर्पल कैप है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 7 विकेट झटके हैं। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव केवल दो मैचों में छह विकेट लेकर रहमान से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
POS Player Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w
1 Mustafizur Rahman (CSK) 3 3 12 106 7 29/4 15.14 8.83 10.28 1
2 Mayank Yadav (LSG) 2 2 8 41 6 14/3 6.83 5.12 8 0
3 Yuzvendra Chahal (RR) 3 3 10 55 6 11/3 9.16 5.5 10 0
4 Mohit Sharma (GT) 3 3 12 93 6 25/3 15.5 7.75 12 0
5 Khaleel Ahmed (DC) 3 3 12 88 5 21/2 17.6 7.33 14.4 0

 

First Published : April 3, 2024 | 3:46 PM IST